भोपाल (ई न्यूज़ एमपी ) भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में नियुक्तियों को लेकर इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नए पदाधिकारियों की सूची लेकर दिल्ली गए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार सुबह भोपाल वापस आ गए हैं। ऐसे संकेत हैं कि वे जल्द ही नई टीम की घोषणा कर देंगे। प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा में देरी की वजह सिंधिया समर्थकों को लेकर सहमति नहीं बन पाना था। दरअसल, सिंधिया समर्थक इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया (एदल सिंह कंषाना भी ) के चुनाव हारने के कारण समीकरण गड़बड़ा गए थे। ऐसे में अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया था। प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली रवाना होने से पहले भोपाल में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बंद कमरे में चर्चा की थी। इस दौरान सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश स्तर पर नई टीम को लेकर मंथन किया था। इससे पहले वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी सीएम हाउस में बैठक की थी। लिहाजा, कयास लगाए जा रहे हैं कि नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश स्तर पर मंथन पूरा हो चुका है। अब दिल्ली की मुहर के बाद सूची जारी हो जाएगी। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में सोमवार को दिल्ली में कहा था कि जल्दी ही प्रदेश कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी।