नई दिल्ली (ई न्यूज़ एमपी ) कोरोना संक्रमण काल में वैसे तो लोग बहुत कम यात्रा कर रहे हैं, लेकिन फिर भी यदि आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार यह खबर पढ़ ले। सरकार के एक फैसले के कारण जल्द ही देश में चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर यात्रा करना महंगा हो सकता है। दरअसल केंद्र सरकार जल्द ही बड़े स्टेशनों से यात्रा करने पर यूजर डेवलपमेन्ट फीस यानी यूडीएफ को मंजूरी देने पर विचार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक यूडीएफ पर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में मंजूरी ली जाएगी। यदि सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो पहले चरण में नई दिल्ली, मुम्बई, नागपुर, इंदौर, चंडीगढ़ जैसे करीब 100 स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा। इन रेलवे स्टेशनों के लिए यात्रा करना काफी महंगा हो सकता है। केंद्र सरकार के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की योजना के तहत यह कवायद कर रही है। स्टेशन रिडेवलप्मेंट प्रोजेक्ट यात्रियों से ये शुल्क वसूला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अतिरिक्त शुल्क तुरंत प्रभाव से लागू नहीं होगा। ये तभी लागू किया जाएगा, जब इन सभी रेलवे स्टेशनों का विकास हो जाएगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी। सूत्रों के मुताबिक यदि सरकार इन प्रस्तावों को अभी मंजूरी देती है तो साल 2022-23 में ये शुल्क लागू हो सकते हैं। सरकार कैबिनेट के जरिए इसी महीने बड़े स्टेशन से रेल यात्रा करने पर यूजर डेवलपमेन्ट फीस यानी यूडीएफ को मंजूरी दे सकती है। हवाई यात्रा टिकट की तर्ज पर अब रेल टिकट में यूजर डेवलपमेंट फीस जोड़ दिया जाएगा। हर यात्री से यूडीएफ के नाम पर 10-40 रुपए तक वसूले जाने की संभावना है। यह शुल्क श्रेणी के हिसाब से वसूला जाएगा। उदाहरण के लिए AC 1 पर 35-40 से रुपए, 2nd AC पर 25 से 30 रुपए प्रति यात्री, 3rd AC पर 20 रुपे प्रति यात्री और स्लीपर में यात्रा करने वालों से 10 से 20 रुपए और सामान्य श्रेणी के यात्रियों से यह शुल्क न लेने का प्रस्ताव किया गया है।