सीधी ( ईन्यूज एमपी ) थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा द्वारा थाना अंतर्गत संचालित कियोस्क संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में वर्तमान में हो रही धोखाधडियों से बचाव के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया है । 1. सभी कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने अपने यहां एक रजिस्टर रखेंगे जिसमें राशि प्राप्त करता के स्पष्ट हस्ताक्षर तथा नाम लिखा हो। 2. सभी अपने अपने यहां सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवा कर रखेंगे। 3. किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर या संदेह होने पर तत्काल थाना कोतवाली या कंट्रोल रूम सीधी को सूचित करेंगे 4. सरवर समस्या के कारण यदि राशि में कटोत्रा होता है, तो स्वयं पहल कर बैंक से संपर्क करके ग्राहक की राशि को लौट आने का प्रयास करेंगे। 5. किसी वृद्ध या अशिक्षित व्यक्ति के साथ आने वाले सदस्य की भी पूरी जानकारी रजिस्टर में अंकित करेंगे।