enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दो फर्मों पर जीएसटी विजिलेंस के छापे, पड़ताल में लगी टीम...

दो फर्मों पर जीएसटी विजिलेंस के छापे, पड़ताल में लगी टीम...

मुरैना(ईन्यूज एमपी)- जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो (विजिलेंस) टीम ने शुक्रवार को मुरैना की दो फर्मों के यहां छापामार कार्रवाई की। दोनों फर्मों पर इनकम से कहीं कम जीएसटी चुकाने का संदेह है, इसलिए 30 सदस्यीय टीम आय-व्यय से लेकर बैंक के लेेन-देन तक की जांच कर रही है।

शुक्रवार की सुबह जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर मिक्की अग्रवाल की अगुआई में 30 सदस्यीय टीम मुरैना पहुंची। उक्त टीम ने सबसे पहले मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया से संपर्क कर 25 से 30 पुलिसकर्मी साथ लिए। इसके बाद टीम दो हिस्सों में बंटी। एक टीम ने इंडस्ट्री एरिया स्थित तरुण ऑयल के यहां छापामारा तो दूसरी टीम कमिश्नरी के सामने ग्वालियर रोड श्रीबालाजी फूड प्रोडक्ट के यहां पहुंच गई। उक्त टीम में असिस्टंेट कमिश्नर राजेश धाकड़, अनुराधा शर्मा, अजय ओझा, दीपा नरवरिया, आरती सिकरवार, राज्य आयकर अधिकारी एसएस यादव, एनडी लालवानी, अमित शर्मा, राहुल भटनागर आदि शामिल थे।



ऑनलाइन दिखी गड़बड़ी

जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर राकेश धाकड़ ने बताया, कि इन दोनों फर्मों ने जो जीएसटी चुकाया है उसकी पूरी जानकारी जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध है। धाकड़ के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल पर इन दोनों फर्मों का जीएसटी बहुत कम दिख रहा है। संदेह है कि दोनों फर्मों का जितना व्यापार है उससे काफी कम जीएसटी इन्होंने सरकार को अदा किया है। इसलिए पूरे सालभर की इनके आय-व्यय की जानकारी जुटाई जा रह है। जीएसटी कमिश्नर मिक्की अग्रवाल ने बताया कि जांच-पड़ताल की यह कार्रवाई बहुत बारीक और लंबी है। इसकी पड़ताल होने में कई दिन से लेकर महीनोंभर का भी समय लग जाता है, इसलिए अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि, उक्त फर्मों ने कितने जीएसटी की गड़बड़ की है।

Share:

Leave a Comment