enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त का छापा,आय से अधिक संपत्ति कि शिकायत पर हुई कार्रवाई....

पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त का छापा,आय से अधिक संपत्ति कि शिकायत पर हुई कार्रवाई....

ग्‍वालियर(ईन्यूज एमपी)- भितरवार क्षेत्र में एक पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा। पंचायत सचिव के बारे में लोकायुक्‍त पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके पास आय से अधिक संपत्ति है। खबर लिखे जाने तक टीम पंचायत सचिव के घर पर जांच कर रही थी। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो सका है कि सचिव के पास कितनी संपत्ति लोकायुक्‍त टीम को मिली हैा

भितरवार क्षेत्र के किठौदा गांव के पंचायत सचिव शैलेंद्र जाट के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत किसी ने लोकायुक्‍त पुलिस से की थी। शिकायत का अपने स्‍तर पर सत्‍यापन करन के बाद टीम ने शुक्रवार तड्के सचिव शैलेंद्र जाट के घर पर छापा मारा और जांच शुरू की। लोकायुक्‍त टीम सुबह 4 बजे ही सचिव के घर पर पहुंच गई थी। हालांकि दोपहर तक टीम सचिव की संपत्ति का आकलन करने में लगी हुई थी। टीम में कविंद्र सिंह चौहान, राघवेन्द्र सिंह, रानीलता नामदेव, आराधना डेविस आदि शामिल है । अभी कार्रवाई जारी है। टीम जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Share:

Leave a Comment