enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अस्पताल चौक स्थित कम्प्यूटर सेंटर में देर रात लगी आग......

अस्पताल चौक स्थित कम्प्यूटर सेंटर में देर रात लगी आग......

शिवपुरी(ईन्यूज एमपी)- कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर नगर पालिका मार्केट में संचालित कुशवाह कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार-शनिवार की रात को हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से कम्प्यूटर सेंटर के अंदर रखे 36 कंप्यूटर, सीपीयू व फर्नीचर सहित लगभग 8 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। नगर पालिका मार्केट की दुकान से निकल रही आग की लपटों को कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग को बुझवाया। आग लगने की सूचना लगते ही कम्प्यूटर सेंटर संचालक घटना स्थल पर पहुंचे परंतु तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।

गौरतलब है कि अस्पताल चौराहे पर स्थित नगर पालिका की मार्केट में कुशवाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण सेंटर संचालित होता है। जिसमें छात्र-छात्राओं को सुबह से शाम तक अलग-अलग शिफ्ट में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार-शनिवार की रात को लगभग 12 बजे अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे कम्प्यूटर सेंटर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। कम्प्यूटर सेंटर के संचालक धर्मेन्द्र कुशवाह व प्रबंधक जीतू उर्फ पुष्पराज कुशवाह ने बताया कि वह शुक्रवार को शाम को लगभग 7 बजे वह क्लास खत्म करके अपने घर चले गए।

रात को लगभग 12 बजे किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया कि कम्प्यूटर सेंटर में आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही हम दुकान पर पहुंचे। जहां कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाडि़यां मौके पर खड़ी मिली। फायर ब्रिगेड ने कम्प्यूटर सेंटर में लगी आग को बुझाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कम्प्यूटर सेंटर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

लगभग 8 लाख रुपये का हुआ नुकसान

ग्वालियर न्यूज़ : दीपावली पर शहर में खपाने के लिए आई मिलावटी मावा और पनीर की खेप, कार्रवाई करने से बचता रहा प्रशासन
ग्वालियर न्यूज़ : दीपावली पर शहर में खपाने के लिए आई मिलावटी मावा और पनीर की खेप, कार्रवाई करने से बचता रहा प्रशासन
यह भी पढ़ें

कम्प्यूटर सेंटर संचालक धर्मेन्द्र कुशवाह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कम्प्यूटर सेंटर के अंदर लगे 36 कम्प्यूटर, 36 कीबोर्ड व माउस, 36 एलईडी, 2 बैटरी व इंवर्टर, 4 पंखे, 1 प्रिंटर सहित लगभग 6 लाख रुपये का सामान जल गया। वहीं कम्प्यूटर सेंटर के अंदर लगा लगभग 2 लाख रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया है।

Share:

Leave a Comment