enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राजधानी समेत एमपी के 5 शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू, करना होंगा इन नियमों का पालन......

राजधानी समेत एमपी के 5 शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू, करना होंगा इन नियमों का पालन......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम उपस्थिति की सीमा के लिए आज जिला आपदा प्रबंधन समूहों की बैठक होने जा रही है। मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या के मामले में 15वें स्थान पर है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर इन नियमों का करना होगा पालन

- मास्क पहनना अनिवार्य है, इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी।

- सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना।

- कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।


- स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, स्कूलों में केवल 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी मार्गदर्शन के लिए जा सकेंगे।

- सिनेमाघर केवल 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे।

Share:

Leave a Comment