enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया फर्जी आरआई.....

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया फर्जी आरआई.....

ग्वालियर (ईन्यूज एमपी) फर्जी आरआई बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक व्यक्ति को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम आरआई के रिश्वत लेने की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए डबरा के लोक सेवा केंद्र में पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद टीम को पता चला कि व्यक्ति फर्जी आरआई है। टीम ने फर्जी आरआई सोबरन सिंह के साथ रिटायर्ड एसएलआर बलराम मोदी और एसएलआर ग्वालियर रविनंदन तिवारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
लोक सेवा केंद्र में पदस्थ लखपत सिंह की जमीन घाटीगांव अनुभाग के सिमरिया टांका गांव में है। नक्शा दुरुस्त कराने के लिए उनसे आरआई बनकर सोबरन सिंह रजक द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। लखपत सिंह ने लोकायुक्त एसपी से ग्वालियर में शिकायत की थी। लोकायुक्त की टीम डबरा पहुंची और पूरी प्लानिंग के साथ फर्जी आरआई को बुलाया गया। उसे रिश्वत के 20 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया। जब लोकायुक्त की टीम ने सोबरन सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रिटायर एसएलआर बलराम मोदी और एसएलआर ग्वालियर रविनंदन तिवारी के लिए काम करता है। कार्रवाई के बाद तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि जो रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है वह एक एजेंट की तरह काम कर रहा था। लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रदुमन पाराशर, टीम प्रभारी इस्पेक्टर लता, टीआई बृजमोहन नरवरिया सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Share:

Leave a Comment