अशोकनगर { ईन्यूज एमपी} आज अशोकनगर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में यूरिया खाद की नगद ब्रिकी कराये जाने के निर्देश कलेक्टर अभय वर्मा ने जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला विपणन अधिकारी को दिए हैं। जारी पत्र के अनुसार जिले के विपणन संघ के द्वारा संचालित गोदामों(डबल लॉक केन्द्रों) पर किसानों की भीड अत्याधिक होने के कारण ला एण्ड ऑर्डर की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही कोविड 19 के दिशा निर्देशों का भी पालन करने में व्यवहारिक समस्याएं उत्पन्न न हो,को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक कृषि साख समितियों से ओवर ड्यू एवं अन्य कृषक जो सदस्य नही है,को भी नगद में खाद वितरण की अनुमति प्रदान की है।