भोपाल(ईन्यूज एमपी)-पत्नी द्वारा बार-बार मरने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पति को ब्लैकमेल करने के लिए वह छत से कूद गई। पहली मंजिल पर अटकने के कारण उसे किसी तरह सास और पति ने उसे बचा लिया। पत्नी की हरकत से नाराज पति ने उसे मायके भेज दिया और कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगाई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने गलती मानते हुए पति से माफी मांगी। उसने कोर्ट को लिखित में दिया, उसने गलती की है अब ऐसा दोबारा नहीं करेगी। इधर, नाराज पति किसी भी कीमत पर उसे साथ रखने को तैयार नहीं है। पति का कहना था कि पत्नी किसी हादसे का शिकार हो जाती है तो वह और उसकी बूढ़ी मां जेल में होते। इस मामले में कोर्ट ने दोबारा काउंसलिंग करने के आदेश दिए हैं। मामले में शैल अवस्थी ने काउंसलिंग की। यह मामला अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश योगेश दत्त शुक्ला के यहां विचाराधीन है।