enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 30 नवंबर तक बंद रहेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल ......

30 नवंबर तक बंद रहेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल ......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के पहली से आठवीं तक के निजी व सरकारी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने गुस्र्वार को आदेश जारी किया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों में 30 नवंबर तक अवकाश घोषित किया जा रहा है। अभी तक विभाग ने प्रदेश के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को 15 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। वहीं विभाग ने आदेश में यह भी लिखा है कि नवमीं से बारहवीं तक के स्कूल पहले की तरह आंशिक रूप से लगते रहेंगे। साथ ही पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। बता दें, कि 21 सितंबर से नवमीं से बारहवीं तक की आंशिक कक्षाएं लगाई जा रही है। इसमें सिर्फ पांच से 10 फीसद ही अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए सहमति पत्र दे रहे हैं। हालांकि स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरते गए हैं। इसके बावजूद भी विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। स्कूलों में पहले हैंड सैनिटाइज कर प्रवेश दिया जा रहा है। नवमीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को चार चरणों में लगाया जा रहा है। एक कक्षा में बारह से अधिक विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जा रहा है। विद्यार्थी एक या दो घंटों के लिए शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी है। कोरोना संकट को देखते हुए ही यह निर्णय लिया है। एक दिसंबर से स्‍कूल तभी खुलेंगे जब स्थित‍ि समान्‍य हो होगी।

Share:

Leave a Comment