भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वर्ष 2023 तक मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोडमैंप का विमोचन किया। इस रोडमैप में मध्य प्रदेश में रोजगार, अर्थव्यवस्था, सुशासन, अधोसंरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इस पर 2023 तक अगले तीन साल में काम होगा। मध्य प्रदेश पहला राज्य जिसने रोडमैप बनाया मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने आत्मनिर्भर बनने के लिए रोडमैप तैयार किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, भौतिक अधोसंरचना और सुशासन के लिए राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किए थे।