नरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)- उधारी के करीब 6 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर 35 वर्षीय युवक का अपहरण करने के मामले में करेली पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है और एक कार भी जब्त की है। जबकि अन्य दो फरार बताए जा रहे हैं। करेली पुलिस ने घटना की सूचना दर्ज होते ही करीब एक घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं को खोज निकाला। करेली पुलिस ने बताया कि बीते 9 नवबंर को कोदसा निवासी निजात पिता तुलसीराम पटेल ने सूचना दी थी कि उसके बड़े पिता का लड़का दीपक पटेल अपने साथी गोलू उर्फ जयकुमार, सत्यप्रकाश बनवारी के साथ 8 नवंबर की रात करीब 11 बजे हयात होटल करेली खाना खाने गया था। जो लौटकर घर नहीं आया, पतासाजी करने पर उसके साथियों व होटल के कर्मचारियों ने बताया कि दीपक को इमलिया निवासी राजा चौधरी, सूरज जाटव, सोनू जाटव व उनका एक साथी पैसों के लेनदेन को लेकर जबरन बिना नंबर की कार में ले गए हैं। घटना में दीपक की सकुशल वापसी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थाना प्रभारी अनिल सिंघई, एसआई ओपी शर्मा, आरएस झारिया, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, राजेश बागरी, रामराव पवार, सतेंद्र बागरी, अजय सिंह की टीम बनाई। जिसने शिकायत के एक घंटे बाद ही बस स्टेंड के पीछे घेराबंदी कर 2 अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया व कार जप्त कर ली। साथ ही दीपक को भी सकुशल दस्तयाब किया। पुलिस ने बताया कि मामले में राजा उर्फ यशवंत पिता कमलेश चौधरी 23 निवासी इमलिया एवं सूरज पिता मनोज जाटव 20 निवासी हनुमान वार्ड को अभ्ािरक्षा में लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपित फरार हैं। यह सामने आया लेनदेन: पुलिस को दीपक ने पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने राजा उर्फ यशवंत से राजेंद्र गुप्ता करेली के माध्यम से 6 लाख रूपये उधार लिए थे जो वापस नहीं कर पाया। इसी रकम को लेकर 8 नवंबर की रात को राजा, सूरज, सोनू व अन्य एक युवक उसे जबरन कार में ले गए व एक मैरिज गार्डन के कमरे में बंद कर दबाब बनाया कि पैसे दो अथवा ट्रैक्टर उनके नाम कर दो। दीपक ने पुलिस को यह भ्ाी बताया कि आरोपित उसे 9 नवंबर की दोपहर कार से देवरी जिला सागर लेकर गए और फिर वापस करेली आ गए व कार में ही घुमाते रहे।