कल होगा प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के भाग्य का फैसला अनूपपुर(ईन्यूज एमपी)- उपचुनाव की मतगणना कल 10 नवम्बर को होगी। मतगणना का काम 18 चरणों में होगा। इसके लिये स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो हाल में 7—7 टेबिलें लगाई गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुन ने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरु होगी। पोस्टल बैलेट गणना हाल में 3 टेबिल लगी हैं। प्रत्येक टेबिल में एक एआरओ नियुक्त किया गया है। 80 साल के अधिक उम्र, दिव्यांग एवं संदिग्ध श्रेणी कोविड मरीज के 1350 मतपत्र मिले हैं। सर्विस वोटर हेतु 194 ईटीपीबीएस जारी किये गये थे। जिनमें से 7 मिले चुके हैं। इन सभी को ट्रेजरी में सुरक्षित रखा गया है। उपचुनाव के लिये 3 नवम्बर को 73.28 प्रतिशत मतदान हुवा था। प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के बिसाहूलाल सिंह और कांग्रेस के विश्वनाथ कुंजाम के बीच है। कल सुबह 11 बजे तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है।