टीकमगढ़(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव में बोरवेल में फंसा 4 वर्षीय मासूम प्रहलाद जिंदगी की जंग हार गया। शनिवार-रविवार दरमियानी रात 3 बजे उसे बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे रेस्क्यू टीम अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब 90 घंटे से प्रहलाद बोरवेल में फंसा रहा। प्रहलाद की सकुशल वापस निकलने का इंतजार कर रहे माता-पिता और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है। बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने की तैयारी पूरी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया था। शनिवार को सुबह से ही सुरंग बनाने का कार्य तेजी से चल रहा था। दोपहर करीब 12 बजे अधिक पानी सुरंग से आने के बाद कार्य को रोका गया ओर पानी की निकासी पंपों के माध्यम से की गई। जेसीबी और एलएनटी मशीनों द्वारा खुदाई की गई वहीं बीना रिफाइनरी से आईं हुईं सुरंग बनाने की मशीनें सुरंग बनाने के कार्य में जुटी रही। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी ही वहां पर माैजूद रहे। शुक्रवार की सुबह सुरंग बनाने का कार्य शुरू हो गया था। पिता केसिंग लेने गए, इधर बच्चा गिर गया बारहोबुजुर्ग ग्राम पंचायत के सैतपुरा गांव में रहने वाले हरकिशन कुशवाहा का पुत्र प्रहलाद कुशवाहा उम्र 4 वर्ष अपने स्वजनों के साथ सुबह 9 बजे खेत पर गया हुआ था। स्वजनों ने 5 दिन पूर्व अपने खेत पर 9 इंची बोर 200 फीट कराया था। मासूम के पिता हरकिशन ने बताया कि वह बुधवार को बोर में केसिंग डलवाने के लिए खेत पर गए थे। साथ में उनका बालक प्रहलाद भी गया था और वह वहीं खेलने लगा। पिता ने बताया कि हम लोग केसिंग डलवाने के पाइप ला रहे थे। इसी दौरान बालक खेलते खेलते बोर के पास चला गया और अचानक वह बोर में जा गिरा। तुरंत बोर के पास जाकर देखा, तो उसके बालक की रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद मैंने डायल 100 को फोन लगाया। डायल 100 आने के उपरांत थाने में सूचना दी गई और मौके पर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पहुंचे।इसके बाद राजस्व विभाग से एसडीएम तरूण जैन, तहसीलदार अनिल तलैया मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराया।