रीवा(ईन्यूज एमपी)- शहर के पद्मधर कालोनी में रहने वाले नामी बिल्डर के के सोहगौरा के आवास में Anti-Evasion GST की टीम ने छापामार कार्रवाई करके कर चोरी की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि टीम में रीवा और सतना के अधिकारी शमिल है। भवन सामग्री में टैक्स चोरी का है मामला ठेकेदार के द्वारा सरकारी भवनों के निर्माण के लिए जो सामग्री खरीदी की गई है। उसमें GST टैक्स में काफी अनियमितता सामने पाई जा रही हैं। जिसके चलते Anti-Evasion की टीम उनके आवास में पहुच कर खरीदी सम्बंधित दस्तावेजो को जब्त करके टैक्स की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक की जांच में जो टैक्स चोरी सामने आई है उसके तहत ठेकेदार के द्वारा 45 लाख रूपये जमा किए गए है। साथ ही टीम के अधिकारी अभी जांच कर रहे है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरा टैक्स का मामला सामने आ पाएगा।