enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश पुलिस के हाथ चढ़ा अवैध गांजे का तस्कर, डेढ़ लाख का हरा गांजा बरामद.....

पुलिस के हाथ चढ़ा अवैध गांजे का तस्कर, डेढ़ लाख का हरा गांजा बरामद.....

सिगंरौली/सरई(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को सिगंरौली जिले के सरई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरई थाना अन्तर्गत ग्राम गजरा बहरा पश्चिम टोला का रघुनाथ सिंह गोंड पिता जगजीवन सिंह गोंड अपने घर के पास कब्जे के अरहर के खेत में अवैध रूप से गांजे का पेड लगायें हुये हैं, जिसके बाद सिगंरौली पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, व एसडीओपी देवसर,थाना प्रभारी सरई के मार्गदर्शन में मौके से टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी रघुनाथ सिंह गोंड पिता जगजीवन सिंह गोंड उम्र 24 वर्ष,सिगंरौली जिलें के सरई थाना अन्तर्गत गजरा बहरा के पश्चिम टोला मे अरहर के खेत से 30 नग हरें गांजे के पेड़ जिसका वजन 16 किलोग्राम बताया गया है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपये बताई जा रही है, जिसके बाद विधिसंगत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, उक्त कार्यवाही मे इनका रहा विशेष योगदान :- सउनि शिवकुमार दुबे, सउनि सम्पत कुमार तिवारी, प्र.आर. माने खान, आरक्षक बंशलाल प्रजापति, आर.ओमप्रकाश शर्मा, आर.राजेश सिंह, आर.आशीष त्रिपाठी, आर.मोहित सिंह, आर.बबलू यादव, आर. मुकेश इवनाती, नायक राधानाथ की इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Share:

Leave a Comment