सतना(ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन एवं एसडीओपी चित्रकूट अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे दस्यू उन्मूलन अभियान के तहत थाना प्रभारी मझगवां ओ.पी.सिंह एवं बरौंधा पुलिस टीम द्वारा डेढ लाख रूपयें के ईनामी डकैत गौरी यादव गैंग के हार्डकोर मेम्बर रामजी ऊर्फ भइला यादव को डकैत गौरी यादव गैंग के लिए बंदूक लेकर खाना पीना एवं दैनिक उपयोग की सामग्री ले जाते समय ग्राम जिल्लहा जंगल की तलैया थाना मझगवां के पास किया गिरफ्तार । आरोपी के पास एक 12 बोर की देशी बंदूक एवं कारतूस तथा खाने पीने की दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद होने पर थाना मझगवां मे अपराध क्रमांक 111/20 धारा 212, 216 IPC 25/27 आर्म्स एक्ट , 11/13 AD एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर गिरफतार कर न्यायालय पेश किया जाता है । *आपराधिक पृष्ठभूमि*– आरोपी की रिश्तेदारी ग्राम बिलहरी मे होने से एवं डकैत गौरी यादव भी ग्राम बिलहरी का निवासी होने के कारण आरोपी रामजी यादव कई सालों से डकैत गौरी यादव के संपर्क मे रहता आया है एवं जब भी जंगल से लगे गांव पडमनिया, साडा, उंचामार, थरपहाड, मलगोसा आदि गांवों मे ठेकेदारों का काम, बीडी पत्ती, रोड निर्माण , जंगल विभागों के काम आदि चलने पर यह आरोपी रामजी यादव डकैत गौरी यादव को सूचना देता था तथा अपने क्षेत्र मे बुलाकर उसको खाना पीना देकर संरक्षण देता था तथा ऐसें ठेकेदारों को डरा धमका कर काम बदं करवा कर काम चालू करवाने के ऐवज में रंगदारी / पैसे वसूल करते थे । *आपराधिक रिकार्ड*– क्र. थाना अप0 क्र0 धारा 1. मझगवां 99/2005 212, 216 ता0हि0, 11/13 एडी एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट 2. मझगवां 25/2012 324,34 ता0हि0 3. मझगवां 26/2015 294,323,506,34 ता0हि0 4. मझगवां इ.क्र.17/2016 151/107-116(3) जा0फौ0 5. मझगवां 185/2016 379 ता0हि0 6. मझगवां 38/2020 386,387 ता0हि0, 11/13 एडी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट 7 मझगवां 111/20 212, 216 ता0हि0, 11/13 एडी एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट दिनांक – 21/05/2020 - को उक्त आरोपी रामजी यादव ने गौरी यादव गैंग के साथ मिलकर ग्राम जिल्लहा में रात करीबन 12-01 बजे सौखीलाल कोरी एवं अन्य 02 लोग को पकड कर जंगल तरफ तालाब में ले जाकर बंदूको के बट एवं लाठी डंडे से मारपीट किये थे तथा बीडी पत्ती तोडवाने एवं ठेकेदारी करने के ऐवज मे 50,000 रूपयें की मांग की थी जिस पर थाना मझगवां मे अपराध क्रमांक -38/2020 धारा 386,387 ता0हि0, 11/13 एडी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्व था उक्त अपराध में आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा क्ष् का ईनाम उदघोषित था । *जप्त सामग्री*– 1. एक नग 12 बोर देशी बंदूक एवं कारतूस 2. 02 नग नमकिन पैकेट , 05 पारले जी बिस्किट , 04 राजश्री गुटखा पाउच, एक टूथब्रश, एक कोलगेट। *आरोपी का नाम पता –* रामजी ऊर्फ भइला यादव पिता रामकृपाल यादव उम्र 52 साल निवासी उंचामार थाना बरौंधा जिला सतना म0प्र0। *सराहनीय भूमिका*– थाना प्रभारी मझगवां ओ.पी. सिंह , ASI रंगदेव सिंह, ASI कप्तान सिंह, ASI चक्रधर प्रजापति, आरक्षक – इष्टदेव दीक्षित , अमित यादव , राजमणि साहू, ब्रजेश्वर यादव, अर्पित त्रिवेदी , राकेश कश्यप, रणविजय कुमार, अनुज सिंह, पिन्टु कुमार , सीताराम रावत, विकेश पटेल ।