डिंडौरी(ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुरैया निवासी आबादी भूमि का पट्टा पाने वाले हितग्राही दशरथ मरावी से सीधी बात की। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले दशरथ से उनका परिचय पूछने के बाद पट्टा मिलने की जानकारी ली। दशरथ ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने वर्ष बाद उसे आवासीय भूमि का पट्टा इतनी आसानी से मिलेगा। पीएम मोदी ने दशरथ से जमीन का कागज न होने से होने वाली परेशानी के बारे में भी पूछा। इस पर दशरथ ने बताया कि अब कोई समस्या नहीं आएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दस्तावेज मिलने से गरीब की जमीन और घर पर कोई गलत नजर नहीं डाल सकेगा। उन्होंने दशरथ से लगभग 3 मिनट चर्चा की। पीएम मोदी ने पूछा कि पहले कर्मचारियों से काम होता था अब ड्रोन मशीन से काम हुआ तो लोगों को भरोसा था कि नहीं। इस पर दशरथ ने बताया कि मशीन ने तीन चक्कर ऊपर लगाए और 3 दिन बाद पटवारी ने आकर उसे पूरा नक्शा गांव का दिखा दिया। मोदी ने यह भी पूछा कि मशीन से काम होने पर किसी के साथ कोई अन्याय तो नहीं हुआ। झगड़ा तो नहीं हुआ और कोई परेशानी तो नहीं आई। इस पर दशरथ ने कोई भी विवाद न होने की बात कहते हुए धन्यवाद दिया।