enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बढ़ गया कोरोना से मौत का आंकड़ा,दो कोरोना संदिग्धों की इलाज के दौरान मौत......

बढ़ गया कोरोना से मौत का आंकड़ा,दो कोरोना संदिग्धों की इलाज के दौरान मौत......

छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन यूनिट में भर्ती चांदामेटा अस्पताल की एक नर्स और इकलहरा के एक शख्स की इलाज के दौरान मंगलवार रात मौत हो गई। दोनों को कोरोना संदिग्ध मानकर कोरोना यूनिट में भर्ती किया गया था। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को 14 कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें शहर के पांच संक्रमित शामिल है। यह सभी संक्रमित क्वारंटाइन सेंटर में थे। इन संक्रमितों के मिलने के बाद अब जिले में 4820कोरोना संक्रमित हो गए है। इनमें 980एक्टिव मरीज है।

स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो चांदामेटा अस्पताल की नर्स की ट्रू नॉट से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि सिम्स से महिला की रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं इकलहरा निवासी शख्स को भी संदिग्ध मानकर भर्ती किया गया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है। संदिग्ध होने की वजह से प्रशासन ने उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया।


मृतक के परिजनों ने जताया विरोध

मंगलवार रात इकलहरा के शख्स की मौत के बाद शव के लिए परिजनों ने हंगामा मचाया। परिजनों का कहना था कि रिपोर्ट पॉजिटिव न आने पर शव उन्हें सौंप दिया जाए। लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक को संदिग्ध मानकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव परिजनों को नहीं दिया गया।

शहर में मिले पांच पॉजिटिव

शहर के श्रीवास्तव कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, रॉयल चौक, पातालेश्वर और कोटलबर्री से एक-एक कोरोना संक्रमित मिले है। यह सभी कोरोना संक्रमितों के कांटेक्ट में आने वाले है। जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट आने के बाद सभी को जिला अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है।

Share:

Leave a Comment