enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खेत में लटकता मिला किसान का शव, बीमारी व फसल बर्बाद होने से खुदकुशी कि आशंका.....

खेत में लटकता मिला किसान का शव, बीमारी व फसल बर्बाद होने से खुदकुशी कि आशंका.....

सीहोर(ईन्यूज एमपी)-जिले के मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़भेला में एक बुजुर्ग किसान का शव बुधवार सुबह उसके खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके दो बेटों का कहना है कि पिता बीमारी के साथ ही बारिश से बर्बाद हुई फसल से परेशान थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।

बुधवार सुबह करीब छह बजे 62 वर्षीय किसान बाबूलाल पुत्र रामगोपाल वर्मा अपने खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिले। उनके बड़े भाई रामगोपाल वर्मा ने सुबह अपने छोटे भाई को फंदे पर लटका पाया। उन्होंने इसकी सूचना मंडी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बाबूलाल को नीचे उतारा तो उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक बाबू के बेटे कमलेश व मनोहर ने बताया कि पिता का इलाज चल रहा था, जिनका चार बार अलग-अलग बीमारियों का ऑपरेशन भी हो चुका था, वह बीमारी से परेशान थे।

साथ ही हमारी करीब 12 एकड़ में खड़ी सोयाबीन की फसल बारिश से खराब हो चुकी है, जिसको लेकर वह बार-बार बात करते थे। बुधवार सुबह वह खेत कब गए यह कि सी को जानकारी नहीं लगी। वह बीमारी से तो जूझ ही रहे थे, साथ ही उन्हें फसल खराब होने का सदमा भी था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इधर पुलिस का कहना है कि किसान ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।

Share:

Leave a Comment