सिवनी (ईन्यूज एमपी)- बाढ़ के सैलाब के आगे हाल ही में 3 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भीमगढ़-सुनवारा सड़क में वैनगंगा नदी पर बना पुल ताश के पत्तों की तरह बाढ़ के पानी में बह गया है। बरबसपुर हरदुली से सुनवारा सड़क में एक माह पहले यह पुल बन कर तैयार हुआ था। करीब डेढ़ सौ मीटर लंबा उधा स्तरीय ब्रिज शुक्रवार व शनिवार को हुई जोरदार बारिश व भीमगढ़ डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बैनगंगा नदी में आई बाढ़ में बह गया है। 2 साल पहले पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसका लोकार्पण होना बाकी था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी के निचले हिस्से में आई बाढ़ के कारण पुल के 10 फीट ऊपर तक पानी बहने लगा था। वैनगंगा नदी के प्रचंड वेग को पुल नहीं झेल सका। पुल का ऊपरी हिस्सा (स्लैब) बाढ़ के पानी के साथ बह गया। वही टाइप के नीचे खड़े किए गए टी गार्डर भी बाढ़ में ध्वस्त हो गए। पुल के कई मीटर लंबे अपार्टमेंट व पेयर नदी में पानी कम होने ले बाद पत्थरों के बीच अस्त व्यस्त पड़े नजर आए। पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक माह पहले बने पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इकाई दो के ठेकेदार ने गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया था जो बाढ़ व पानी का दबाव नहीं झेल सका। अधिकारी इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। ठेकेदार कंपनी एसडीह्वी कंस्ट्रक्शन भोपाल को 306.80 लाख की लागत से पुल निर्माण का ठेका दिया गया था।