भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर है , राजधानी भोपाल से लगे विदिशा जिले के पांच ग्रामों में रेक्स्यू आपरेशन कर 260 लोगो को सुरक्षित वाहर निकालने की खबर है । हांसिल जानकारी के अनुसार विदिशा जिला मुख्यालय में अतिवृष्टि एवं नेवन नदी के उफान के कारण पांच ग्रामों हुस्नापुरा, पांझ, लालाखेडी, अहमदनगर एवं ठर्र ग्राम में जलभराव हो जाने के कारण उपरोक्त ग्रामो के 260 व्यक्तियों को रेस्क्यू आपरेशन कर सुरक्षित स्थल पर लाया गया है। विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से बाढ प्रभावित ग्रामों में मोटर वोट से पहुंचकर प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थलों पर अपनी निगरानी में लाए है। बतादें कि कलेक्टर विदिशा ने बाढ़ से प्रभावितों के ठहरने हेतु राहत शिविर ओलम्पस स्कूल एवं ग्राम धतूरिया का मीडिल स्कूल व सामुदायिक भवन में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। कलेक्टर विदिशा ने एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा को निर्देश दिए कि प्रभावितो को राहत शिविर में ठहराने के दौरान किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो का विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने शिविर में चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सभी के लिए भोजन, पीने के लिए पानी तथा बिस्तर एवं अन्य वस्त्रों के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए पूर्ति सुनिश्चित कराई है। बताया गया है कि विदिशा अनुविभाग क्षेत्र में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण 17 ग्रामों में पानी भर गया है। ,जिसमें पांच ग्रामों के लोग पानी से घिर जाने के कारण उन सभी को रेस्क्यू आपरेशन करते हुए होमगार्ड की सहायता से वोटो के माध्यम से सुरक्षित स्थलों पर लाया गया। ततपश्चात् राहत शिविरों में पहुंचाने के लिए वाहनो तथा बसो के माध्यम से भेजा गया है।विदिशा जिला प्रशासन द्वारा बाढ पीड़ितों के लिए तमाम बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। उधर जिले की तहसील कुरवाई में बेतवा नदी का पानी पुल की सतह के ऊपर से निकल रहा है इस कारण से दोनो तरफ बेरिकेट्स लगाए गए है। जिले के सीमावर्ती सागर जिले की तहसील बीना के तरफ से आने वाले वाहनो को ग्राम लायरा में तथा विदिशा सिरोंज की तरफ से आने वाले वाहनो को मेहलुआ चौराहे पर रोका गया है। अभी बेतवा नदी खतरे से पांच फीट नीचे बह रही है ,प्रशासन ने सुरक्षा के एहतियात हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कुरवाई एसडीएम श्रीमती आरती यादव ने बताया कि कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र में सगड़ बांध में पानी बढ़ने से टापू के रूप में परलिक्षित होने लगता है। उक्त गांव के 22 परिवार को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाने का कार्य पूरा किया गया है ,देखना होगा कि प्रकृति आगे अपना क्या रंग दिखाती है ।