enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पानी पानी हुआ प्रदेश, बारिश से बिगड़े हालात....

पानी पानी हुआ प्रदेश, बारिश से बिगड़े हालात....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-भारी बारिश से प्रदेश में ज्यादातर नदी नाले उफान पर है,जगह जगह जल भराव कि स्थित बनी हुई है बांधो के गेट खोल दिए गए हैं।

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम ने भाेपाल समेत मप्र काे फिर बारिश से तर कर दिया। भाेपाल में शुक्रवार काे रात 11:30 बजे तक आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। गुरुवार आधी रात के बाद से शुक्रवार सुबह तक डेढ़ इंच से ज्यादा पानी बरस चुका था। इस तरह गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक दाे इंच से ज्यादा बारिश हाे चुकी थी। इसे मिलाकर यहां अब बारिश का अांकड़ा 40 इंच पहुंच गया है। राजधानी में सीजन की सामान्य बारिश 43.64 इंच मानी जाती है। शुक्रवार रात तक 40 इंच बारिश हाे चुकी है। काेटा पूरा हाेने के लिए अब सिर्फ 3.46 इंच बारिश की जरुरत है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ए के शुक्ला का कहना है कि सामान्य बारिश हो चुकी हैं, क्योंकि तय मापदंड के अनुसार 19 फीसदी से कम या ज्यादा को सामान्य ही माना जाता है। उधर, काेलांस नदी भी शुक्रवार रात तक साढ़े पांच फीट पर बह रही थी। इससे बड़े तालाब का जलस्तर फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट पहुंचने के बाद भदभदा डैम का एक गेट खाेल दिया गया। गुरुवार देर रात कलियासाेत डैम के तीन गेट खाेले गए थे। शुक्रवार सुबह इन्हें बंद कर दिया था, लेकिन शाम काे गेट दोबारा खाेल दिए गए।

पूर्वी मप्र के नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, सिवनी में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार काे भी भाेपाल में तेज बारिश हो सकती है। हाेशंगाबाद नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालघाट, सिवनी, बैतूल जिलाें में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

नरसिंहपुर... प्रदेश में सबसे ज्यादा 12 इंच बारिश दर्ज की गई। नदी-नालों का पानी कॉलोनियों में घुसा।

होशंगाबाद... रात 12 बजे नर्मदा का जलस्तर 963 फीट पर। खतरे के निशान से सिर्फ एक फीट कम।

छिंदवाड़ा... 2.7 इंच बारिश, नदियों का पानी सड़कों पर आने से सभी रास्ते बंद। वाहनों की लंबी कतार लगी।

छतरपुर : धसान नदी उफनी
छतरपुर| जोरदार बारिश के कारण धसान नदी उफान पर है। हरपालपुर क्षेत्र के पहाड़ी बांध के 100 फीसदी भर जाने पर उसके सभी 19 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं लहचूरा बांध के 17 में से 7 गेट खोले गए।

खरगोन: ओंकारेश्वर के 21 गेट खोले
बड़वाह (खरगोन)| ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 21 गेट खोले दिए गए हैं। इस कारण नर्मदा के जल घाट पर स्थित साई मंदिर तक पानी पहुंच गया है। नर्मदा तट से सटे पंचायत क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर पुलिस, गोताखोर व नाविकों को मुस्तैद रखा गया है।

रायसेन : 40 लोग शिफ्ट किए
रायसेन | बारना पुल पर पानी आने से जयपुर-जबलपुर मार्ग बंद हो गया। बरेली में निचली बस्तियों में पानी भरने से 40 लोगों को स्कूल में शिफ्ट किया गया। विदिशा में बीना और बावना नदी उफान पर हैं। हैदरगढ़ में कई घरों में पानी भर गया।

छिंदवाड़ा : आसपास के रास्ते बंद रहे
छिंदवाड़ा| छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर गहरानाला उफान पर होने से रोड बंद रहा। नरसिंहपुर मार्ग पर सिंगोड़ी के समीप बने पेंच नदी के पुल के ऊपर पानी जाने के बाद इस मार्ग का भी संपर्क जिले से टूट गया। छतरपुर के आसपास के सभी रास्ते बंद रहे।

कई बांधों के गेट खोलना पड़े

इंदिरा सागर 264.4 मीटर 12 गेट
ओंकारेश्वर 195.12 मीटर 21 गेट
तवा 354.82 मीटर 13 गेट
बारना 347 मीटर 8 गेट
बरगी 422 मीटर 17 गेट



रायसेन-बाड़ी और बरेली में बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। निचली बस्तियों में जलभराव के हालात है।मंदिर और मस्जिद आधे आधे डूब चुके हैं। बरगी बाँध से पानी छोड़े जाने के कारण उदयपुरा को गाडरबाड़ा से जोड़ने बाला नर्मदा नदी का बोरास पुल पानी मे डूब गया है। वही बारना डेम के 8 गेट खोले जाने के कारण निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी भर गया है,बरेली के बारना पुल पर 20 फिट से अधिक पानी आ गया है।
गुरुवार रात से नेशनल हाईवे 12 बंद है, जिसके कारण भोपाल जलपुर मार्ग अवरूद्ध है।पुल के दोनों तरफ वाहनों कि लम्बी कतारें लगी हुई है।

टापू पर फंसा मछुआरा-

एमपी में छिंदवाड़ा के चौरई तहसील में माचागोरा डैम से प्रभावित गांव बेलखेड़ा में युवक पानी के बीच टापू पर फंस गया है। लगातार बारिश और पानी के बढ़ते स्तर के बीच युवक अपनी जान बचाने के लिए अक पेड़ पर चढ़ा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम शाम से ही उसे बचाने की कोशिशों में लगी है, लेकिन बारिश और अंधेरे के चलते इसमें बाधा आ रही है। युवक को बचाने के लिए भोपाल से NDRF की टीम के साथ हेलीकॉप्टर को बुलाया गया, लेकिन अंधेरे के चलते उन्हें बीच रास्ते से लौटना पड़ा। अब सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment