टीकमगढ़ (ईन्यूज एमपी)-नकली ऑयल टीकमगढ़ में बनने की शिकायत के बाद पुलिस की टीमों ने नकली ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री सहित गोदामों पर छापामार कार्रवाई की है। यहां पर हजारों लीटर की तादाद में नकली ऑयल बरामद किया गया है। विभिन्न कंपनियों की छाप लगाकर यह ऑयल बाजारों में बेचा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे स्वयं ही सुबह करीब 11.40 बजे मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी गतिविधियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि कैस्ट्रॉल कंपनी के मैंनेजर अमित दांगी ने आईजी सागर अनिल शर्मा से टीकमगढ़ में कुछ लोगों द्वारा नकली ऑयल बनाकर उनकी कंपनी की छाप लगाकर बेचे जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद एसपी प्रशांत खरे ने एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व के टीम का गठन किया। इसमें देहात थाना और सिटी कोतवाली पुलिस, रक्षित निरीक्षक शामिल रहे। शुक्रवार को सुबह एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम चकरा रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे राजेश नामदेव के घर पहुंची, जहां से करीब 50 पेटी नकली ऑयल सहित अन्य सामग्री जब्त कर ले जाई गई। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के पीछे संतोषी माता मंदिर के समीप ओम अग्रवाल के घर पर टीम पहुंची, जहां से 110 पेटी नकली ऑयल जब्त किया गया। बाद में लक्कड़ खाना स्थित एक गोदाम में कार्रवाई की गई, जहां से ड्रम बगैरा, स्टीकर और अन्य सामग्री ले जाई गई। कार्रवाई के दौरान हजारों लीटर नकली ऑयल बरामद हुआ है। पुलिस ने ओम अग्रवाल और रुपेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कार्रवाई के दौरान एसपी प्रशांत खरे, एएसपी एमएल चौरसिया, सिटी कोतवाली टीआई आरपी चौधरी, देहात थाना प्रभारी नसीर फारुकी सहित भारी पुलिसबल मुस्तैद रहा।