इंदौर (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देने इंदौर आ रहे हैं। सीएम सांवेर में पानी की टंकी का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा करीब 140 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा सीएम शिवराज के इस दौरे को आगामी उपचुनाव के मद्देनजर भुनाने की कोशिश में है। वहीं, कांग्रेस ने उपचुनाव में स्पीक अप सांवेर अभियान की शुरुआत करने की बात कही है। इन सभी के बीच संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों के साथ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया। भाजपा नेता राजेश सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को सांवेर विधानसभा में 140 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसमें तीन पानी की टंकियां सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। तुलसी सिलावट बहुत ही संवेदनशील नेता हैं, सांवेर के विकास को आगे नहीं बढ़ा पाने की पीड़ा उनके मन में थी। इसलिए उन्होंने कांग्रेस को छोड़ा। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहते हुए भी उन्हें अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार प्रयास करना होता है। उनकी बातें नहीं मानी जा रही थी। सांवेर के विकास कार्यों की अनुमति होने के बाद भी कमलनाथ उन मुद्दों पर बात करने के लिए समय नहीं देते थे। रुपए स्वीकृति नहीं होने सारे काम रुक गए थे। अब पांच महीने में रुके हुए पूरे काम शुरू हो चुके हैं। करोड़ों की सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं। चार दिन पहले ही 19 नई सड़कों को स्वीकृति मिली है। चार स्टाफ डेम का लाभ भी अब सांवेरवासियों को मिलेगा। भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मुख्यमंत्री के इंदौर दौरे को लेकर कहा कि वे इंदौरवासियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देने जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सांवेर में पानी की टंकी का शुभारंभ करेंगे। कोरोना काल में जो सामाजिक संस्थाओं ने जनता की सेवा की है मुख्यमंत्री उनका अभिनंदन करेंगे। नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे।