इंदौर (ईन्यूज एमपी)- शहर के इलाकों के साथ-साथ अब कोरोना संक्रमण ने पुलिस थानों को भी अपनी जद में ले लिया है। यहां के जवान बड़ी संख्या में संक्रमण का शिकार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, शहरी इलाकों के सभी 33 थानों में कोरोना पहुंच चुका है। इनमें पदस्थ 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति लसूड़िया और एमआइजी थाने की है। दोनों थानों के टीआइ सहित 19 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। दहशत की वजह से अन्य पुलिसकर्मी थाने नहीं आ रहे हैं, जिससे दोनों थाने खाली पड़े हुए हैं। इधर, थानों में जवान कम हुए तो यहां अपराध का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। अपराधियों के संपर्क में आने से हो गए संक्रमित बताया जा रहा है कि दोनों थानों के टीआइ व जवानों को अपराधियों ने संक्रमित किया है। पुलिसकर्मी अपराधियों को पकड़कर थाने लाए थे। उनकी कोरोना की जांच कराई तो पॉजिटिव निकले। अपराधियों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों की जब कुछ दिन बाद तबीयत बिगड़ी तो उनकी जांच कराई। रिपोर्ट में टीआइ सहित जवान पॉजिटिव आ गए। दोनों थाने के अन्य पुलिसकर्मी अब थाने आने से भी डर रहे हैं। आमद देने के बाद वे अधिकतर समय बाहर ही रहते हैं। वहीं थानों के बाबू व अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। एमआइजी और लसूड़िया थाने सूने पड़े हैं। यहां इक्का-दुक्का जवान ही ड्यूटी करते नजर आते हैं। रिपोर्ट लिखवाने थाने आने वाले फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था बाहर की गई है। थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां एमआइजी थाना क्षेत्र में पुलिस बल की कमी के कारण बीते 15 दिनों में चार चोरियां हो चुकी हैं। तीन दिन पहले यहां चार से पांच घरों के ताले तोड़े और दो घरों से नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर लेकर गए थे। यही हाल लसूड़िया थाने का है। यहां भी टीआइ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पांच चोरियों के केस दर्ज हुए हैं। लेकिन कई चोरियों के तो केस दर्ज नहीं किए गए। वहीं मारपीट व अन्य अपराध भी हुए हैं। कारण यह है कि अपने साथियों के संक्रमित होने के कारण अन्य पुलिसकर्मी घबराए हुए हैं। वे कोरोना के डर से अपराधियों को नहीं पकड़ रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आदेश दिए हैं कि अति महत्वपूर्ण कार्रवाई होने पर ही अपराधियों को गिरफ्तार करें। जो कार्रवाई टल सकती हैं उन्हें कुछ दिन के लिए टाल दें। साथ ही थाने में भी कम अपराधियों को रखा जाए। पुलिस ने मैदान में रहकर की ड्यूटी एएसपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि दो थानों के टीआइ सहित कई पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण फर्क पड़ा है, लेकिन काम में कमी नहीं आई है। यह सही है कि अपराध बढ़े हैं, अपराधियों को पकड़ा भी है। दोनों थानों में पुलिस लाइन से जवान बुलाकर पूर्ति भी की गई है।