enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में 11 हजार करोड़ की सड़क व पुल परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

एमपी में 11 हजार करोड़ की सड़क व पुल परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश की करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह कार्यक्रम हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इंदौर-हरदा-बैतूल हाइवे का काम 2022 तक पूरा हो जाएगा। बैतूल रोड पर शिप्रा नदी का नया ब्रिज सितंबर-21 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर-खलघाट फोर लेन रोड के गणेश घाट पर हर साल 70-80 दुर्घटनाएं होती थीं, सुधार के बाद इसमें काफी कमी आई है। इंदौर और जबलपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनेंगे।

इसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद और विधायक भी जुड़े। कार्यक्रम में कुल पौने दस हजार करोड़ रुपये की लागत वाली एक हजार 361 किलोमीटर लंबी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है। ये सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हैं। इसमें सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नई सड़क और पुल शामिल हैं। सीएम शिवराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नर्मदा एक्सप्रेस वे को मंजूरी देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने चंबल एक्सप्रेस वे का काम तेज करने और रामायणकालीन प्रमुख ऋषियों के आश्रम जोड़ने वाले रामगमन पथ के निर्माण को मंजूरी व सहयोग देने का भी अनुरोध किया।




इंदौर से जुड़ी 3500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में इंदौर में 3500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ। इस दौरान इंदौर से मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी भी कार्यक्रम में जुड़े।


इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

- इंदौर-बैतूल सेक्शन के क्षिप्रा नदी पर पुल, लागत 60 करोड़ रुपये।



- इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 47, विस्तार सड़क के सुदुढ़ीकरण के काम

- इंदौर-हरदा सेक्शन फोन लेन चौड़ीकरण ननासा-पिडगांव, लागत 867 करोड़ रुपये।


लोकार्पण

- भोपाल-सांची सेक्शन में दो लेन सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 146, लागत 167 करोड़ रुपये, 54 किलोमीटर।


- भोपाल-ब्यावरा सेक्शन के लालघाटी से मुबारकपुर, भोपाल-सिंगारचोली आरओबी सहित फोर लेन का चौड़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग 46, लंबाई आठ किलोमीटर। लागत- 222 करोड़ रुपये।

Share:

Leave a Comment