टीकमगढ़ (ईन्यूज एमपी)-टीकगमढ़ की खरगापुर तहसील में सोनी परिवार के पांच सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कुछ रिश्तेदारों और हाल ही में उनकी जमीन खरीदने वाले सराफा व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर मिले सुसाइड नोट के आधार पर दावा किया कि आरोपितों ने सोनी परिवार को बेशकीमती जमीन बेचने पर मजबूर किया, इसके अलावा धोखाधड़ी कर सौदे में 16 लाख रुपए कम दिए गए। इसी कारण मासूम बच्चे सहित पूरे परिवार का यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि थाना खरगापुर अंतर्गत रविवार को 60 वर्षीय धर्मदास सोनी, उनकी पत्नी पूना सोनी, बेटा मनोहर सोनी, बहू सोनम सोनी और पोते सानिध्य सोनी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। मौके पर पुलिस को दो सुसाइड नोट मिले। एक सुसाइड नोट धर्मदास और दूसरा बेटे मनोहर ने लिखा था। इसमें आरोपितों के नाम का उल्लेख कर लिखा गया है कि शमसान घाट से सटी उनकी बेशकीमत जमीन को बेचने के लिए परिवार को मजबूर किया गया। इसमें परिवार को करीबन 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इसी वजह से सभी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर परिवार सहित आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपितों में कुछ लोग सोनी परिवार के रिश्तेदार भी है। जमीन 1 करोड़ 10 लाख की बेची गई थी, जिसमें से सोनी परिवार को 18 लाख मिले थे। धर्मदास परिवार में तीन भाई हैं, जिसमें से एक भाई खरगापुर में रहता है वहीं दूसरा परिवार सहित बाहर रहता है।