भोपाल (ईन्यूज एमपी)- ग्वालियर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में अतिवर्षा की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टरों को छोटे-बांधों बांधों की लगातार निगरानी करने को कहा और उन पर अमले को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए। वहीं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहने को कहा है। ज्ञात हो कि दो दिन से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे कई बांध उफान पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के हालात में आपात राहत के लिए सभी जरूरी उपकरण का इंतजाम कर लें और खोज एवं बचाव दल को पूरी तरह से मुस्तैद रखें। जलभराव और बांधों के गेट खोलने की स्थिति आने पर जरूरी व्यवस्थाएं करें। बाढ़ के हालात जानने के लिए समीपी कलेक्टरों के लगातार संपर्क में रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जल भराव की स्थिति बनी हुई है, वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें। चौहान ने सभी संभागायुक्तों को नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं और राहत स्थलों पर खाना-पानी सहित अन्य सभी इंतजाम करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश में मनोहारी दृश्य देखने लोग जाते हैं। इसमें सावधानी बरतें और जहां जरूरी हो, तत्काल राहत टीम भेजें।