भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव कोरोनाकाल में ही होंगे। चुनाव अक्टूबर में कराए जा सकते हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अगले सप्ताह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा। इसमें नई व्यवस्था के बारे में उन्हें बताया जाएगा। उपचुनाव के लिए ढाई हजार से ज्यादा सहायक मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव कलेक्टरों ने भेजे हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर ने बताया कि चुनाव आयोग से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराने संबंधी दिशा निर्देश मिल गए हैं। इसको लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी। साथ ही उन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक होगी, जिन्हें व्यवस्थाएं बनानी हैं। कलेक्टरों के साथ भी अलग से बैठक होगी क्योंकि कई प्रक्रियाएं उनके स्तर पर ही होनी हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर उन मतदान केंद्रों को चि-ति कराया जा चुका है, जहां एक हजार से ज्यादा मतदाता हैं। कलेक्टरों ने सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने के प्रस्ताव भेज दिए हैं, जिस पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग अंतिम निर्णय लेगा।