भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के ऊपर पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 1147 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन में मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही यहां अब कोरोना मरीज 50640 हो गए हैं। इनमें 38527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1185 की मौत हो चुकी है। पांच फीसद से ऊपर पहुंची कोरोना की संक्रमण दर मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण की दर पिछले चार दिन से पांच से छह फीसद के बीच बनी हुई है। यानी, 100 मरीजों की जांच की जाती है तो 5 से 6 मरीज संक्रमित मिलते हैं। हर दिन 20 हजार से 22 हजार संदिग्धों की जांच प्रदेश में की जा रही है। जांचों की संख्या बढ़ने पर संक्रमण दर कम होनी चाहिए, लेकिन यह लगातार बढ़ रही है। हां, राहत की बात यह है कि संक्रमितों में मरने वालों की दर लगातार कम हो रही है। पांच फीसदी से कम होते हुए अब यह 2.3 फीसद तक आ गई है। प्रदेश में अब कुल सैंपलों की जांच- 1133826 अब तक पॉजिटिव - 50640 अब तक मौत - 1185 अब तक स्वस्थ - 38527 इलाजरत मरीज - 10928 प्रदेश में इस तरह बढ़ी संक्रमण दर (प्रतिशत में) तारीख संक्रमण दर 20 अगस्त को 5.4 20 जुलाई को 4.4 20 जून को 2.17 प्रदेश में इस तरह घटी मौत की दर (प्रतिशत में) तारीख मौत की दर 20 अगस्त को 2.3 20 जुलाई को 3.1 20 जून को 4.2 20 मई को 5.44 20 अप्रैल को 5.11 मध्य प्रदेश के कुल मरीजों में इंदौर व भोपाल में मरीज- 39% मध्य प्रदेश में कुल मौतों में इंदौर व भोपाल में हुई मौतें- 51% मध्य प्रदेश में इलाजरत मरीजों में इंदौर व भोपाल में मरीज- 42% 50 हजार से ज्यादा मरीजों वाले राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, असम, गुजरात, उड़ीसा, राजस्थान, केरल, हरियाणा और मध्य प्रदेश। - सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश का स्थान-16वां - सबसे ज्यादा मौतों के मामले में मध्यप्रदेश का स्थान-9वां - सर्वाधिक स्वस्थ होने वाले मरीजों में मप्र का स्थान-15वां