भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने शुक्रवार को खुद इस बात की जानकारी ट्विट के जरिए दी। इसके अलावा उन्होंने वीडियो पोस्ट कर भी इसकी जानकारी दी। बता दें कि गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) मंत्री हैं। उन्होंने लिखा, 'नमस्कार साथियों, मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आए सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं होम-क्वारंटीन हो जाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'मैंने अपना तथा अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोरोना टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है, जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आए हुए सभी साथीगण होम क्वारनटीन हो जाएं तथा अपनी जांच कराएं। जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा हेतु आपके बीच पुन: उपस्थित होऊंगा। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक छह मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री) और मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री) शामिल हैं। हालांकि, ये सभी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।