भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में परिवर्तन की अटकलों पर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विराम लगा दिया। उन्होंने 1990 बैच के अधिकारी डॉ. राजेश कुमार राजौरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल बनाया है। वहीं, अभी तक इस जिम्मेदारी को संभालते आ रहे अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को जल संसाधन विभाग में पदस्थ किया है। परिवहन विभाग का अब उनके पास अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं, प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को जनसंपर्क के साथ संस्कृति और पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। अभी तक प्रमुख सचिव अनुपम राजन के पास जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। 1990 बैच के आइएएस अधिकारी एनएन मिश्रा को बतौर अपर मुख्य सचिव पदोन्नत करने के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी जिम्मेदारी में बदलाव होगा। वे काफी समय से गृह, जेल और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा के पास सिर्फ श्रम विभाग का जिम्मा था, जो उनकी कार्यक्षमता के हिसाब से कम माना जा रहा था। वे एक बार पहले भी गृह सचिव रह चुके हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तन के तहत कोरोनाकाल में प्रदेश में रिकॉर्ड 129 लाख टन से ज्यादा की गेहूं की खरीद के काम को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाने वाले खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को अब सरकार की ब्रांडिंग करने का दायित्व सौंपा गया है। शुक्ला जनसंपर्क के साथ पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। इसके साथ ही वे आयुक्त-सह-संचालक स्वराज संस्थान एवं न्यायी सचिव भारत भवन, पुरातत्व एवं संग्रहालय के साथ आयुक्त पर्यटन एवं प्रबंध संचालक पर्यटन विकास बोर्ड भी होंगे। प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, यह दायित्व राजौरा के पास था। स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल नहीं होगा प्रमुख सचिव उधर, सरकार ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फैज अहमद किदवई को हटाकर उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पदस्थ किया है। इसके पहले डॉ. पल्लवी जैन गोविल को प्रमुख सचिव पद से हटाया गया था। बताया जा रहा है कि फिलहाल अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान के साथ आयुक्त और संचालक की टीम ही काम करेगी। रस्तोगी को बनाया प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर सरकार ने तेजतर्रार अधिकारी दीपाली रस्तोगी को वाणिज्यिक कर विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। यह जिम्मेदारी फिलहाल प्रमुख सचिव मनोज कुमार गोविल संभाल रहे थे। अब वे वित्त और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ही देखेंगे। रस्तोगी की जगह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के साथ आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी विवेक कुमार पोरवाल को दी गई है। पोरवाल अभी तक प्रबंध संचालक राज्य औद्योगिक विकास निगम, प्रबंध संचालक ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट फैसिलिटेशन कार्पोरेशन लिमिटेड और सचिव उद्योग विभाग थे। अब यह जिम्मेदारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर जॉन किंग्सली एआर को दी गई है।