उज्जैन (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के महिदपुर में रहने वाले वकील विजेंद्र और सुरेंद्र दुबे के 100 साल पुराने मकान को तोड़कर नए मकान के निर्माण कार्य में खुदाई करने के दौरान वहां से तीन घड़ों में दबा हुआ धन मिला है. जिसमें सोने-चांदी के आभूषण के साथ 1800 ईसवी के मुगलकालीन सिक्के भी मिले हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मकान मालिक वकील दुबे के यहां गई और जहां धन मिलने की बात बताई गई थी वहां का भी दौरा किया. जिसके बाद दो मजदूरों के घर जाकर करीब पांच किलो चांदी और सोने के आभूषण सहित सिक्के जब्त किए गए. वहीं मजदूरों से पूछताछ की गई, जिसमें तीन दिनों में खुदाई के दौरान धन मिलने की बात सामने आई है. महिदपुर एसडीएम रामप्रसाद भार्गव ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि दुबे वकील का एक मकान तोड़ा जा रहा है. जो मकान तोड़ा जा रहा था, उसका तीन दिन से डिस्मेंटल हो रहा था. सबसे बड़ी बात इसमें ये थी कि बताने वाले ने हमें ये बताया था कि अच्छी बहुमूल्य धातु से भरे तीन घड़े मिले हैं. निश्चित रूप से ये ऐसी खबर थी जिसे हम नजरंदाज नहीं कर सकते थे.' एसडीएम ने बताया, 'फिर हमने मजदूरों को थाने में बुलाकर पूछताछ की तो मजदूरों ने तीन दिनों में दो घड़े और दो डिब्बे मिलने की बात बताई. इसके बाद टीआई साहब ने और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया था और इसके बदले उन्हें इनाम भी दिया गया था. जिसके बाद पुलिस उनके घर गई और दोनों घरों से माल जब्त किया. इसमें लगभग पौने 5 किलो चांदी जैसी सफेद धातु है और सोने के आभूषण सहित मुगलकालीन बहुमूल्य सिक्के हैं.'