भोपाल(ईन्यूज एमपी)- शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात आठ बजे से कर्फ्यू प्रभावशील है। इसके बावजूद शाहपुरा थाने के नजदीक एक कांग्रेस नेता मुकेश के व्यावसायिक भवन में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार देर रात जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान युवक- युवतियां हुक्का पी रहे थे। अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही थी। पार्टी में आयोजक और खुद को मॉडल बताने वाले युवक ने शेखी बघारते हुए एक के बाद एक सात केक एक बड़े चाकू से काटे। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 26 युवक और 7 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 14 हुक्का उपकरण और शराब की बोतलें बरामद की हैं। उधर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने पुलिस को बताया कि यह भवन उनके बेटे के नाम पर है, जो लाउंज के लिए किराए पर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ाई गई युवतियों में एक का नाम हनीट्रैप मामले में भी सामने आया था। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ के मुताबिक शाहपुरा स्थित ऑरा मॉल के सामने एक काम्प्लेक्स में गुरुवार देर रात करीब 12 बजे पार्टी किए जाने की सूचना मिली थी। क्राइम ब्रांच ने मौके पर दबिश दी तो ट्रिलोजी लाउंज में जारे-शोर से जश्न मनाया जा रहा था। यह पार्टी निजामुद्दीन कॉलोनी, भेल निवासी 26 वर्षीय नावेद खान ने आयोजित की थी। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से अवैध शराब मिली, जिसे डीजे साउंड सिस्टम के बॉक्स में छुपाकर रखा गया था। नावेद पिपलानी इलाके का बदमाश है। वह स्वयं को एक मशहूर कपड़ा कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बता रहा था। दबिश के दौरान लाउंज संचालक मनोज और जितेंद्र फरार हो गए। पुलिस को मौके से 14 हुक्का, विदेशी शराब की कई बोतलें, 7 केक, 5 चार पहिया गाड़ी समेत अन्य सामान मिला। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ तंबाकू अधिनियम, आबकारी अधिनियम व लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। चाकू बरामद होने के कारण शुक्रवार दोपहर नावेद को न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया । पार्टी में शामिल एमटीवी स्टंटमेनिया फैम बाबर खान को भी गिरफ्तार किया गया। बाबर के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं। ये आरोपित हुए गिरफ्तार मोहनीश (27) निवासी जहांगीराबाद, आमिर हसन (32) निवासी शाहजहांनाबाद, हमदान पिता (22) निवासी निजामुद्दीन कालोनी, आलोक सिंह (25) निवासी छत्रसाल नगर, मो. उबेस (28) निवासी जुमेराती, धमेंद्र (28) निवासी अशोका गार्ड़न, फैज (28) निवासी जिंसी जहांगीराबाद, मसनून (22) निवासी दीवानगंज, अरसद बैग (27) निवासी इस्लामपुरा, कुश गौर (21) सोनागिरी पिपलानी, शाहजीन (25) निवासी सोनागिरी, अयाज कुरैशी (27) निवासी चौकसे नगर बैरसिया रोड़, मोनू बाथम (24) निवासी फतेहगढ़ तलैया, बाबर खान पिता (27) निवासी कोहेफिजा, नावेद खान (26) निवासी निजामुद्दीन कालोनी, ईशान (27) निवासी जहांगीराबाद, समीउल्ला पिता (25) निवासी जदा कालोनी पुरानी जेल रोड, सय्यद अकबर अली (23) निवासी कोहेफिजा, पंकज रजक निवासी शाहजहांनाबाद, अजय वाल्मीकी बाबा नगर शाहपुरा, आशीष रजक निवासी वल्लभ भवन गेट के पास बस्ती, अमन मालवीय निवासी राजीव नगर अयोध्या, राजा यादव निवासी अरेरा कालोनी, फेज अंसारी, रोहित रजक निवासी सतपुड़ा भवन के पास, रविराय निवासी सोनागिरी पिपलानी समेत सात युवतियां शामिल हैं। पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे गिरफ्तार गिरफ्तार फैज शरीफ और मोनिश जमील कांग्रेस के पूर्व पार्षद मो. सगीर के भतीजे हैं। उन्हें छु़ड़ाने के लिए पूर्व पार्षद स्वयं शुक्रवार की सुबह क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचे। जहां तमाम मिन्नतों के बाद भी अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और दोनों भतीजों पर प्रकरण दर्ज कर दिया।