enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में बीते 20 दिनो में दोगुनी हुई सक्रिय मरीजों कि संख्या ......

एमपी में बीते 20 दिनो में दोगुनी हुई सक्रिय मरीजों कि संख्या ......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। बीते 20 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। रविवार को बीते 24 घंटे में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 837 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या अब 22,600 हो गई है। 15 और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर अब तक 721 मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब सक्रिय संक्रमित 6568 हो गए हैं। यह आंकड़ा पिछले 30 जून को 2626 पर था, जो बीस दिन में बढ़कर दोगुने से अधिक हो गया है। हालांकि प्रदेश में अब तक 15 हजार 311 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। रविवार को भी 447 संक्रमित मरीज कोविड केयर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।

भोपाल : रविवार को सर्वाधिक 149 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4392 तक पहुंच गई है। अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 11 मरीज निकले हैं। नए संक्रमितों में तीन आशा निकेतन हॉस्पिटल की सिस्टर हैं, जबकि एक नेशनल हॉस्पिटल का कर्मचारी व एसबीआइ की मुख्य शाखा में काम करने वाले दो अधिकारी तथा प्रोफेसर कॉलोनी का एक पत्रकार शामिल है।


उज्जैन : जिले में 19 नए मामले सामने आए। अब कुल मरीजों की संख्या 986 हो गई है। इनमें से 803 मरीज ठीक हुए हैं और 71 की मौत हुई है। सक्रिय मरीज 112 हैं।

रतलाम :19 और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक 288 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 215 को छुट्टी दे दी गई है। छह की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीज 67 हैं।

धार : डीआरपी लाइन सहित जिले में 24 घंटे में 26 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 294 हो गई है। आठ की मौत हो चुकी है। उधर मनावर के 75 वर्षीय निजी डॉक्टर की इंदौर में संक्रमण से मौत हो गई।

खरगोन में 36, बड़वानी में 30

रविवार को मालवा-निमाड़ अंचल में बड़ी तादाद में मरीज मिले। खरगोम में 36, बड़वानी में 30, मंदसौर में 26, देवास 18 और खंडवा में 10 पॉजिटिव मिले। वहीं नीमच में 7, शाजापुर में 4, झाबुआ में 2 और पॉजिटिव मिले।

ग्वालियर-चंबल में 101 नए संक्रमित

ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। जिले में रविवार को एक और 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को यहां 69 संक्रमित मिले हैं। वहीं, मुरैना में राहत रही। यहां 1100 सैंपलों की रिपोर्ट में 11 संक्रमित मिले हैं।

शिवपुरी में 8, भिंड में लहार नगर परिषद सीएमओ सहित 6 नए संक्रमित मिले हैं। 14 जुलाई को सीएमओ ने लहार से ग्वालियर की यात्रा की है। जिले में 83 एक्टिव संक्रमित हैं। दतिया में 5 पॉजिटिव मिले है, जिसमें एक ट्रूनेट मशीन की जांच में संक्रमित पाया गया है। श्योपुर में 2 संक्रमित हैं। अंचल में 101 नए मरीज मिले हैं।

उधर, छतरपुर में 14, व टीकमगढ़ में 8 पॉजिटिव मिले हैं। राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के सचिव की कोरोना से मौत ग्वालियर के जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के सचिव विजय मसीह की शनिवार देर रात मौत हो गई है। 10 जुलाई को जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। प्रशासन ने रविवार को लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली थी। मगर ईसाई समाज की आपत्ति के बाद पद्मपुर खेरिया स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया।

महाकोशल-विंध्य अंचल में 51 नए मरीज मिले। जबलपुर में दो वृद्धों की मौत हो गई और 29 नए मरीज मिले हैं। नरसिंहपुर में 8, रीवा और जबलपुर में छह-छह, बालाघाट में चार, शहडोल, सतना, कटनी और डिंडौरी में एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड के दमोह में तीन और पन्ना में एक मरीज मरीज मिला है

Share:

Leave a Comment