डिंडौरी (ईन्यूज एमपी)- शादी का दबाव बनाकर महिला आरक्षक के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में शहपुरा थाना प्रभारी हेमंत बर्वे के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मामला दर्ज किया है। आरोपित थाना प्रभारी घटना के बाद से ही फरार हैं। मामला दर्ज होने के बाद शनिवार की शाम टीआइ को निलंबित कर आइजी कार्यालय शहडोल अटैच कर दिया गया है। थाना प्रभारी के शहपुरा स्थित आवास को भी सील किया गया है। महिला आरक्षक ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी शुक्रवार की शाम उसके पुलिस लाइन स्थित आवास पहुंचकर घर में घुसते हुए शादी करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। महिला आरक्षक के साथ विवाद की बात सुनकर पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को घेर लिया था। थाना प्रभारी के साथ इस दौरान मारपीट भी की गई। मौके का फायदा उठाकर टीआइ वहां से फरार हो गए। महिला आरक्षक रात में लगभग साढ़े नौ बजे शिकायत करने कोतवाली पहुंचीं। थाना प्रभारी से जुड़ा मामला होने के चलते दो आरक्षक को छोड़कर थाने में पदस्थ सभी अमला गायब हो गया। रात लगभग एक बजे एसडीओपी और एएसपी पहुंचे। महिला के दबाव के बाद रात लगभग 3.18 बजे पुलिस ने आरोपित थाना प्रभारी के विरुद्घ धारा 452, 354, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया