enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं जाना होगा आरटीओ कार्यालय

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं जाना होगा आरटीओ कार्यालय

रायपुर(ईन्यूज एमपी)-लर्निंग लाइसेंस के लिए अब आपको आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही एजेंट मोटी रकम वसूल पाएंगे। क्योंकि आवेदक अब घर बैठे या सेवा केंद्रों से ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे और परीक्षा भी ऑनलाइन देंगे। परीक्षा पास करते ही लाइसेंस मिल जाएगा। परिवहन विभाग अपने नियमों में जल्द ही बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए केंद्र ने आरटीओ मुख्यालय से दावा-आपत्ति मांगी है। परिवहन अधिकारी का कहना है कि जवाब जल्द ही केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा और यह सेवा लोगों को मिलने लगेगी।

ज्ञात हो कि प्रदेश में एक साल में लगभग तीन लाख लर्निंग लाइसेंस बनते हैं। वर्तमान में लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक को आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने पर आवेदक परेशान होकर एजेंट का सहारा लेते हैं। एजेंट आवेदक की मजबूरी का फायदा उठाकर मोटी रकम वसूलते हैं। लेकिन अब आवेदकों को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा से काफी राहत मिलेगी।


आरटीओ कार्यालय में किसी भी काम के लिए जाने पर नियम-कानून ऐसे बताए जाते हैं कि आवेदक दिन भर चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं। झंझट से बचने के लिए लोग एजेंटों का सहारा लेते हैं और एजेंट लोगों को लूटते हैं। इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए केंद्र ने आरटीओ में जाकर लर्निंग लाइसेंस बनावने की प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त करने का निर्णय लिया है। आवेदक किसी भी सेवा केंद्र में जाकर भी लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।


यह होगी ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरनी होगी। वेबसाइट पर अपनी सुविधानुसार दिन व समय तय कर सकते हैं। फिर बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सात दिन के भीतर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा में कुल 10 नंबर होंगे। छह नंबर पाने वाले को पास माना जाएगा। आवेदक के परीक्षा पास करने के बाद खुद ब खुद उसका लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा

Share:

Leave a Comment