रायपुर(ईन्यूज एमपी)- अनलॉक में बाजार, उद्योग और मॉल आदि खोले जाने की छूट दी जा रही है। स्कूल-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोलने का संकेत मिल गया है। इसमें एक से 15 जुलाई के बाद देश भर में स्कूल शुरू किए जा सकते हैं। देश भर में संचालित 2500 स्कूलों में कोरोन वायरस संक्रमण से बचने के लिए शासकीय, सीबीएसई और प्रावेट स्कूलों में कई बदलाव किया जाएगा। स्कूल में भीड़ कम करने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए 50-50 फीसद ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई के साथ शिफ्ट वाइज कक्षाएं लगेंगी। छात्रों को तीन दिन कक्षा और तीन दिन घर में ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी। छात्रों को ऑड ईवन पैटर्न रोल नंबर के आधार पर बुलाया जाएगा। शनिवार और रविवार को भी कक्षाएं लगेंगी। स्कूल में सारे खेल बंद रहेंगे। पहली से 12वीं कक्षा तक का सिलेबस 20-25 फीसद कम होगा। रहेंगी बंदिशें छात्रों के लिए स्कूल में कई बंदिशें रहेंगी। एक कक्षा या सेक्शन का छात्र दूसरे कक्षा और सेक्शन में नहीं जा सकेगा। स्कूलों में एक से ज्यादा प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे ताकि भीड़ न हो। स्कूल में प्रवेश करते समय विद्यार्थियों का तापमान मापा जाएगा। कक्षा में एक-दूसरे छात्र के बीच डेढ़ फीट की दूरी रहेगी। हर क्लास के विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी की अलग व्यवस्था होगी। ये रहेगा बदलाव - स्कूल को हर दो घंटे में किया जाएगा सैनिटाइज, छात्रों के लिए गेट के बाहर भी सैनिटाइर की व्यवस्था रहेगी। रोज बस को भी सैनिटाइज किया जाएगा। - छात्रों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के इंट्री नहीं दी जाएगी। - सभी दिन लगेगी कक्षाएं। शनिवार और रविवार को छुट्टी नहीं देने पर ज्यादा से ज्यादा कोर्स पूरा किया जा सकता है। - सरकार के आदेशों के अनुसार काम होगा। पहले जैसा सकूल में कुछ नहीं होगा फैक्ट फाइल - 2500 कुल स्कूल शहर में - 1600 सरकारी स्कूल - 900 से अधिक प्राइवेट स्कूल