enewsmp.com
Home देश-दुनिया हाथी से भिड़ गया शराबी, गजराज ने ले ली जान....

हाथी से भिड़ गया शराबी, गजराज ने ले ली जान....

कोरबा(ईन्यूज एमपी)- शराब का नशा सर पर ऐसा चढ़ा कि एक ग्रामीण खुद को शेर समझने लगा और हाथी के सामने जा पहुंचा। जब उसे पता चला की गांव में हाथी घुस आया है, तो अपनी जान बचाकर भागने बजाय चेतावनी दरकिनार कर वह लड़ने पर आमादा हो गया। वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर निकला और सामने खड़ी मौत को ललकारने लगा। बौखलाए हाथी ने पटक-पटक कर वहीं उसकी जान ले ली।

घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। नशे में बेकाबू होकर हाथी के कोप का शिकार होने की यह दर्दनाक घटना जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर कटघोरा वनमंडल के ग्राम पंचायत पनगवां की है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात गांव में एक लोनर हाथी घुस आया। वन परिक्षेत्र पसान के पनगंवा अंतर्गत खड़ियापारा में देर रात तीन बजे झुंड से अलग होकर घूम रहा एक लोनर दंतैल घुस आया।

गांव में हाथी घुसने की खबर आग की तरह फैली और कुछ लोग शोर मचाकर दूसरों का सावधान कर रहे थे। गांव के एक ग्रामीण ने इस मोहल्ले में जाकर घर से भागने के लिए आवाज लगाने लगा। उसकी आवाज सुनकर भी उस घर से कोई बाहर न निकला पर उसके पड़ोस में रहने वाले मोहर सिंह पिता रायसिंह गाड़ा (55) तैश में आ गया। बताया जा रहा कि वह शराब के नशे में धुत्त था और हाथी से भिड़ने की मंशा से घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर वह बाहर निकलकर हाथी को ललकारने लगा।

पहले ही गुस्से से यहां-वहां घूम रहे लोनर ने अपने सामने खुद चलकर आया मोहर सिंह आसान शिकार साबित हुआ। उसने उसे अपनी सूंड़ में पकड़ लिया और पटक-पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दो मकान क्षतिग्रस्त, चट किया चार कट्टी धान

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक्त सब लोग घर में सो रहे थे। इसी बीच अचानक दंतैल मृतक के बड़े भाई के घर में घुस आया। मोहर सिंह की जान लेने के बाद उत्पाती हाथी ने दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर चार कट्टी धान एवं घर में रखे मक्के को अपना आहार बनाया। सुबह घटना की जानकारी पसान रेंजर को दी गई।

साथ ही पुलिस चौकी कोरबी को सूचना दी गई। वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वन अमले ने लाश को कब्जे में लेकर शव को पोड़ी-उपरोड़ा भेज दिया। अब भी दंतैल हाथी पास के जंगल में विचरण कर रहा है, जिसके कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Share:

Leave a Comment