enewsmp.com
Home देश-दुनिया पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कि तबियत खराब, दिल्ली के एम्स में चल रहा इलाज.....

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कि तबियत खराब, दिल्ली के एम्स में चल रहा इलाज.....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को रविवार देर शाम एम्‍स में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने के कारण उन्‍हें दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍हें छाती में दर्द की शिकायत है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। अभी तक प्राप्‍त शुरुआती जानकारी के अनुसार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने आज शाम सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्‍हें रात को ही तकरीबन पौने नौ बजे एम्‍स लाया गया है। यहां पर उन्‍हें कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है। एम्‍स के कार्डियोलॉजी के डॉक्‍टर इस समय उनका इलाज कर रहे हैं।

Share:

Leave a Comment