enewsmp.com
Home देश-दुनिया कुछ घंटों बाद सीधी समेत प्रदेश व देश के कई जिलों में मौसम लेगा करवट,मौसम विभाग ने जताई संम्भावना....

कुछ घंटों बाद सीधी समेत प्रदेश व देश के कई जिलों में मौसम लेगा करवट,मौसम विभाग ने जताई संम्भावना....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- देश के कई शहरों में आज यानी शनिवार और रविवार की मध्‍य रात्रि बारिश होने की संभावना है। इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है, बावजूद कई राज्‍यों से बारिश की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बीते सप्‍ताह मध्‍य भारत में बारिश व ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा। आइये जानते हैं अगले 24 घंटों के लिए देश में मौसम का क्‍या अनुमान है।

- मध्‍य प्रदेश में अगले 2-4 घंटों के दौरान नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, विदिशा जिलों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें हो सकती हैं।

- मध्‍यप्रदेश के ही अनूपपुर, अशोकनगर में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है। बालाघाट, छतरपुर, दमोह, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर में अगले 2-4 घंटों के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

- अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य के कुछ हिस्सों और विदर्भ में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश संभव है। तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

- अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

- तेलंगाना के अदिलाबाद, हैदराबाद, जगतीयाल, जगांव, जया शंकर, कामारेड्डी, करीमनगर, कोमाराम भीम, महाबराबाद आदि स्‍थानों पर तेज हवाएं व बारिश देखी जा सकती है।

- स्‍कायमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

- तेलंगाना में ही अगले 3-4 के दौरान मनचेरियल, मेडक, नलगोंडा, निर्मल, निजामाबाद, राजना सिरसीला, रंगा रेड्डी, संगारेड्डी, सिद्दीपेट, सूर्यपेट, विकाराबाद जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं।

- केरल और तमिलनाडु में Alappuzha, #Ernote, #Idukki, कन्याकुमारी, कोल्लम, कोट्टायम, रत्नमत्ति, तिरुवनंतपुरम, ठुठुकुडी, तिरुनेलवेली आदि जिलों में बारिश हो सकती है।

Share:

Leave a Comment