enewsmp.com
Home देश-दुनिया एक से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

एक से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

नई दिल्‍ली(ईन्यूज एमपी)- सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए तारीख तय कर दी है। अब यह परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होंगी। सीबीएसइ ने बोर्ड परीक्षा के लिए तारीख तय कर दी है। परीक्षा जुलाई की पहली तारीख से शुरू होकर जुलाई के 15 तारीख तक होंगी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बच्‍चों से बात करने के दौरान बताया था कि जल्‍द ही परीक्षा होंगी।

इसके बाद अब सीबीएसइ ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा के बाबत पहले भी एचआरडी मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा था कि उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली को छोड़कर देशभर में दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि दिल्‍ली के उत्‍तर पूर्वी जिले में परीक्षाएं होंगी।

कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके कारण सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं।

Share:

Leave a Comment