enewsmp.com
Home देश-दुनिया लाक डाउन के बीच खुशखबरी,133 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस.....

लाक डाउन के बीच खुशखबरी,133 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस.....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच तमाम परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सबसिडी वाले LPG Cylinder (रसोई गैस सिलेंडर) सस्ता हो गया है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder के दाम रिव्यू करती हैं और इस बार राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 133 रुपए सस्ता हुआ है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इस रेट में अंतर आ सकता है। नई दिल्ली में अप्रैल में जिस सिलेंडर के लिए 744 रुपए चुकाए गए, अब मई के महीने में 611 रुपए देने होंगे। वहीं जयपुर में ग्राहकों को सिर्फ 61 रुपए का फायदा मिलेगा। यहां अप्रैल में जिस सिलेंडर के लिए 792 रुपए चुकाए गए, वो अब घटकर 731 रुपए रह गए हैं। जानिए अन्य देशों का हाल -

बड़े शहरों में LPG Cylinder के दाम

कोलकाता में अप्रैल के ₹839.50 की तुलना में अब ₹774.50 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह मुंबई में पिछले महीने ₹776.50 रेट था, जो अब घटकर ₹ 714.50 रह गया है। चेन्नई में ₹826.00 की तुलना में ₹761.50 चुकाने होंगे। गुरुग्राम में पिछले महीने ₹811.00 का रेट था, जो अब ₹ 750.00 रह गया है।

नोएडा में अप्रैल में ₹801 का रेट था जो अब ₹ 739.50 रह गया है। बेंगगुरू में ₹807.50 की तुलना में अब ₹ 744 देने होंगे। इसी तरह भुवनेश्वर में ₹774.50 रुपए ही लगेंगे, जबकि पिछले महीने ₹839 रेट था। चंडीढ़ में ₹758.50 की तुनला में अब ₹ 583.00 देने होंगे। हैदराबाद में ₹862.00 का भाव घटकर ₹ 796.50 रह गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले महीने एक रसोई गैस सिलेंडर का भाव ₹841.00 था, जो अब ₹ 779.00 रह गया है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पिछले महीने के ₹835.00 की तुलना में अब ₹621.00 चुकाने होंगे।

Share:

Leave a Comment