सीतापुर(ईन्यूज एमपी)- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कालीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में गुरुवार को 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसी से सुबह 8 बजे गैस रिसाव की आशंका है। फैक्ट्री बिसवां इलाके के जलालपुर गांव में स्थित है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली कराया। थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। गैस लीक के कारण कोई भी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें भी जांच के लिए पहुंच रही हैं। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान गई। इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में हैं।