रायपुर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच कांकेर में वोटों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है। भाजपा के पार्षद पद प्रत्याशी को 50 रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया है। आरोप है कि मतदान के बाद यही नोट दिखाने पर वोटर को 2000 रुपए दिए जाते। दूसरी ओर बेमेतरा के वार्ड नंबर 17 में वोटर लिस्ट में नाम को लेकर हंगामा हुआ है। भाजपा की बागी रानी बंटी चावला फिलहाल निर्दलीय उम्मीदवार हैं। आरोप है कि उनके पक्ष में आए लोगों को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में बनाए गए बूथ पर एक बुजुर्ग महिला मतदान के लिए पहुंची थी। वहां पर्ची में उसका नाम दुरपत बाई लिखा था, जबकि सही नाम दुखत बाई है। इसके चलते उसे बूथ से बाहर कर दिया गया। इसको लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रानी बंटी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। फिलहाल वहां स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां कांग्रेस से रीता पांडेय और भाजपा से कीर्ति बंटी चाचा उम्मीदवार हैं। प्रदेश में 151 नगरीय निकायों के लिए 10,162 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 2840 वार्डों में वोटिंग हो रही है। इनके भाग्य का फैसला 39 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे। मतदान शाम 5 बजे तक होगा।