राजिम(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश सरकार के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन में सख्ती से पाबंदी लगाने के साथ ठेका दिए जाने के बाद भी अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है. खनिज निरीक्षक मृदुल गुहा ने कुछ दिन पहले ही रेत माफियाओं पर लगाम कसने कार्रवाई की थी. इस दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों और रेत माफियाओं ने खनिज अधिकारी एवं टीम के साथ शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए अभद्रता के साथ जान से मारने की धमकी दी. इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने कार्वाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विवेचना के दौरान फरार बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एल एन 8843 के चालक एवं धमकी देने वाले लालदास मारकंडे निवासी साकिन नकटा और प्रमोद सोनी निवासी नकटा थाना मंदिर हसौद रायपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकक्षक एमआर आहिरे के निर्देशन पर थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में नकटा मंदिर हसौद जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से वाहन को भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार थाना राजिम के अपराध क्रमांक 237 / 19 धारा 186 353 294 506 34 भादवी के प्रकरण में प्रार्थी खनिज निरीक्षक मृदुल गुहा के द्वारा दिनांक 11.11.2019 को थाने पहुंचर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एच एस 1561 के चालक एवं बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एल एन 8843 में आए दो-तीन अन्य व्यक्ति द्वारा खनिज अधिकारी एवं टीम के साथ शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए भय कारित करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज कर वाहन को छुड़ाने का प्रयास किया गया.