enewsmp.com
Home देश-दुनिया पीएम मोदी आज फिर करेंगे ‘मन की बात’......

पीएम मोदी आज फिर करेंगे ‘मन की बात’......

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम का 59वां एडिशन होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने शनिवार को लोगों से अपील की कि वे मन की बात को सुनें। उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट कर लोगों से मन की बात के लिए सुझाव भेजने की अपील की थी। मोदी ने लिखा था, “आप 1800-11-7800 पर अपना मैसेज रिकाॅर्ड कर या माईगव और नमो ऐप पर मुझे अपना संदेश भेज सकते हैं।

मोदी ने पिछली मन की बात में अयोध्या मसले का जिक्र किया। उन्होंने फैसले से पहले लोगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से रहने की सलाह दी थी। मोदी ने कहा था कि अयोध्या मसले पर 2010 में तनाव पैदा करने की कोशिश की गई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद देश का मूड बदल गया। स्थिति सामान्य करने में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने भी अहम भूमिका निभाई।

इसके अलावा उन्होंने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व पर भी बात की थी। मोदी ने कहा था कि गुरुनानक देवजी के आदर्शों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं। उन्होंने सेवा को हमेशा सर्वोपरि रखा। गुरुनानक देव जी मानते थे कि निस्वार्थ भाव से किए गए सेवा कार्य की कोई कीमत नहीं हो सकती। वे छुआ-छूत जैसे सामाजिक बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़े हुए।

Share:

Leave a Comment