शाहपुरा ( ईन्यूज एमपी)-जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित अलवर तिराहे पर गुरुवार को एक निजी बस और डंपर में टक्कर हो गई जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई। इससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। करीब एक दर्जन घायलो को जयपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार बस नोएडा से भीलवाड़ा जा रही थी। शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास बस राजमार्ग पर सड़क किनारे पत्थरों से भरे एक डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। टक्कर लगने के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। टक्कर लगने पर हुए तेज आवाज सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे घायलों को निकाला और एम्बुलेंस से शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को जयपुर रैफर किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने बस और डंपर को जब्त कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।